वो छोटी सी मुलाकात

0
293

विवेक कुमार पाठक

वाकई उस दिन कुछ अलग था
हवाएं सर्द सर्द थीं
कुछ खुशी थी
कुछ डर था
शायद मुलाकात होती
शायद हम बैरंग लौटते

मगर एहसास हिसाब करके नहीं आते
वे आते हैं तो उन आंधियों की तरह
जो जेठ में कभी कभी आती हैं
तो कितना कुछ कहां कहां से लाती हैं
हवा पानी माटी की सुगंध
टूटे पत्तों की उड़ान बारिश की गंध
कुछ चमकती हुई बिजली भी
तो वो प्यारा था वो मिलने का जज्बात

याद रखने बहुत सारा था
आशाओं के दीपक लेकर हम निकले
कुछ रुहानी अहसास थे यादों के
यादों की बारात लेकर हम चल पड़े
शायद कहीं से तुम भी चली हो तब
वो चंद पल ही तो सितारे थे
जब चांद और सूरज हमारे तुम्हारे थे
बहुत समय बाद आया वो यादगार वक्त
जब ठहर गया ये क्रूर कालक्रम
जिसने कुछ देरियां कर दीं बाद में
पर छोड़ो न उस बेगैरत को
हम उसके शुक्रगुजार फिर भी हैं
उसके दिए उन पलों के लिए
जिन्होंने वो यादगार मुलाकात तो दी

क्या खूबसूरत समां था वो
हमारा आना हुआ अचानक
ठीक उन नीम के दरख्तों के पास
जहां तुम्हारे आने का आभास था
तुम्हारा बार बार शुक्रिया आज भी
तुम ठीक उसी जगह मिलीं
जहां तुम्हें मिलना था
तुम्हें देखकर कैसा लगा था
क्या बताउं तुम्हेंं अब
बस ये समझ लो कि
वो एक झलक जिंदगी की महक है
तुमने देखा हमने देखा
हमने बुलाया और तुम चले आए
लगा कि सारे जंजीरें पीछे छोड़ आए
घड़ी की टिक टिक से
गिने जा रहे थे वो मिलन के पल
क्योंकि वो मुलाकात के पल खास
जो बनने वाले थे इतिहास
हमने देखा तुमने देखा
हृदय तृप्त हो गया मन मयूर हो उठा
और क्या चाहिए था जो मांगे तब
बस जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त है वो अब
मुलाकात हुई तो आंखों में ही कुछ बात हुई
हमें और भी कुछ कहना था
मगर कमबख्त टिक टिक घड़ी दूसरी भी थी
उसने तुमने बुला लिया और हम रोक न सके
पर आशा थी कि मिलेंगे दुबारा
पर हर बार वक्त दोस्त कहां बनता है
उसकी दुश्मनी की सबसे आदत है।
वक्त ने साथ दिया एक बार
काश बार बार दिया होता तो
तुझसे वो मुलाकात क्यांं याद करते
होती बहुत मुलाकातें तो आज उनकी बात करते
हम तुमसे कहीं न कहीं बैठे बात करते
पर कोई गिला नहीं न कोई शिकवा है
जो मिला वो कबूल है
तुझसे मुलाकात वो गुलाब सा फूल है
तुम याद हो तुम्हारा सब कुछ याद है
मुलाकात का पल पल याद है
याद है तुम्हारा मंद मंद मुस्कुराना
पास आना और बस आकर चले जाना
तेरा शुक्रिया बार बार उन यादों के लिए
हम उस मुलाकात को संजोकर रखते है
उस मुस्कान को दिल में रखते हैं
और कभी नहीं भूल सकते वो
हंसी कुछ पल वालों आंखों की खुशी
और फिर कह दें वो अंतिम बात
यादें हमारी हैं बनी रहने देना
तुम खुश होकर हमे खुश रहने देना
हम सिर्फ याद करेंगे कुछ न करेंगे
वो छोटी सी मुलाकात हर बार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here