अभाविप ने किया जेएनयू में अलगाववादियों का पुतला दहन

जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई ने गत ‘केंद्र सरकार, जम्मू और कश्मीर सरकार तथा अलगाववादियों’ का पुतला गंगा ढाबा पर 26 जनवरी को शाम सात बजे फूँका। विद्यार्थी परिषद् ने आरोप लगाया कि केंद्र और कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार ने अलगाववादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। देश की जनता को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है और ‘राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा’ को फहराने नहीं दिया जा रहा है।

परिषद् अध्यक्ष सुश्री गायत्री दीक्षित ने कहा, ‘आज जहाँ अलगाववादियों के पक्ष में बोलने वाली अरुंधती रॉय जैसे लोगों का सरकार कुछ नहीं करती है, वहीं देश के राष्ट्रभक्त संगठन को ‘जम्मू-कश्मीर’ के अन्दर घुसने तक नहीं दिया जा रहा है। आज देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। इस अवसर पर श्रेन्या मल्लिक, एकता खंडवे, सौरभ कुमार, रोबिन मुखर्जी, दिलीप यादव, मनोज कुमार, सुमित कुमार मौर्या, अभिषेक मित्रा, विवेक विशाल एवं अभिषेक श्रीवास्तव सहित अनेक छात्रनेता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने एकत्रित होकर अलगाववादी ताकतों के विरूद्ध नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,705 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress