पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कार्यशाला का आज शुभारंभ करेंगें अभिनेता राजीव वर्मा

नगर में आज में प्रकाशन हेतु,

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग द्वारा 15,16 एवं 17 जनवरी 2016 को लेखन कला : विविध आयाम विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, कार्यशाला में प्रख्यात फिल्म कलाकार एवं रंगकर्मी श्री राजीव वर्मा, बंसल न्यूज के संपादक शरद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डा. महेश परिमल, सुबह-सवेरे के संपादक श्री गिरीश उपाध्याय, सीइओ संवाद श्री संजय धस्माना, प्रख्यात कथाकार श्री शशांक,बिग एफ.एम. की आर.जे. अनादि, इंडिया न्यूज की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की ब्यूरो चीफ दीप्ति चौरसिया, भास्कर डिजीटल से संयुक्ता बनर्जी, भास्कर डाट काम के श्री अनुज खरे, यूनिसेफ के अनिल गुलाटी, फिल्म कलाकार श्री बालेन्दु सिंह, विवि. के कुलपति प्रो. श्री बृजकिशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा, कुलसचिव डा. सच्चिदानंद जोशी उपस्थित रहेंगे।

आपसे अनुरोध है कि आप अपने समाचार पत्र, न्यूज चैनल्स के संवाददाता, ब्यूरोचीफ, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन को कार्यशाला का कवरेज करने हेतु भेजने का कष्ट करें,  धन्यवाद।

दिनांक – 15,16 एवं 17 जनवरी 2016

विषय – लेखन कला : विविध आयाम

स्थान – विश्वविद्यालय सभागार, पंचम तल

शुभारंभ सत्र समय – सुबह 11.00 बजे

 

 

(संजय द्विवेदी)

विभागाध्यक्ष, जनसंचार विभाग

1 COMMENT

  1. राष्ट्रीयता के भाव से सरोबार नई जमात पत्रिका के क्षेत्र में उतरे यह आवश्यक है। कुछ नामचीन पत्रकार है जो शरीर से भारतीय है लेकिन दिमाग से गैर-भारतीय है, उन्हें देखता सुनता या पढता हूँ तो दुःख होता है। मुझ इन्तजार है नई पीढी का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here