डीडी न्यूज मोबाइल एप्प का लोकार्पण

tlyडीडी न्यूज मोबाइल एप्प के लोकार्पण

नई दिल्ली,। समाचार चैनलों की भरमार होने के बावजूद भी राष्टीय राजधानी से बाहर की खबरें चैनलों पर दिखाई नहीं देती सूचना प्रसारण मंत्री ने यह बात डीडी न्यूज मोबाइल एप्प के लोकार्पण के मौके आयोजित एक समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रसार भारती, दूरदर्शन और आकाशवाणी भारत के हर गांव—गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज करे ऐसा एजेंडा हम तैयार कर रहे हैं।
जेटली ने कहा, ‘‘हालांकि चैनलों, अखबारों की भरमार है, लेकिन उन्हीं घटनाओं की खबरें दिखाई जाती हैं, जिन्हें संबद्ध चैनल, एंकर अथवा संपादक दिखाने लायक मानते हैं। देश और सब तरफ बहुत सी गतिविधियां हो रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि एक तथ्यपूर्ण खबर को कभी दबाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में दिखाई जाने वाली खबरों और एंकर आधारित खबरों की भी अपनी अहमियत होती है, लेकिन तथ्य को जानने के इच्छुक लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अभी बड़ी गुंजाइश बाकी है। उन्होंने कहा कि इन हालात में दर्शकों को अपनी आदतें बदलनी होंगी। उन्हें सिर्फ दिल्ली में दिलचस्पी रखने की बजाय देश दुनिया की राजनीति, अर्थव्यवस्था और अन्य घटनाओं के बारे में जानने की जिज्ञासा भी दिखानी चाहिए।प्रसार भारती एप्प की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी क्षमता उनकी निष्पक्षता और सतत अद्यतन पर निर्भर करेगी। समाचार आज के समय में महत्वपूर्ण हैं, जब तक कि कोई अगली घटना न हो जाए। ईबुक ‘इंडिया 2015’, जिसका अनावरण भी जेटली ने किया, का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह लगभग एक ज्ञानकोष ही है। इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक ईबुक का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर, सूचना और प्रसारण सचिव बिमल जुल्का तथा प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here