डॉ सौरभ मालवीय विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित

dr saurabh malviya vishanu prabhakar sammanडॉ सौरभ मालवीय सहित पाँच को विष्णु प्रभाकर सम्मान दिल्ली के राजघाट स्थिति गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा में आयोजित सोशल मीडिया एवं लेखन विषयक सन्निधि संगोष्ठी में साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र से पाँच लोगों को विष्णु प्रभाकर सम्मान से सम्मानित किया गया. यह पूरा आयोजन काका साहब कालेलकर एवं विष्णु प्रभाकर की स्मृति में विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान, गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा एवं इण्डिया अनलिमिटेड के संयुक्त तत्वाधन में किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ सौरभ मालवीय को विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान दिया गया तो वहीँ भागलपुर के मनोज सिन्हा को फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यों के लिए विष्णु प्रभाकर फोटो पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में लेखन के लिए प्रज्ञा तिवारी, राजेन्द्र कुंवर फरियादी एवं कौशल उप्रेती को विष्णु प्रभाकर साहित्य सम्मान दिया गया।

सोशल मीडिया एवं लेखन विषय पर परिचर्चा में मुख्यवक्ता शम्भुनाथ शुक्ल, पद्मा सचदेवा,शिवेश प्रताप वक्ता मनोज भावुक, क्षमा शर्मा, अलका सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डोगरी साहित्य की चर्चित लेखिका पद्मा सचदेवा रहीं तो बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ शुक्ल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात भाषा विज्ञानी डॉ विमिलेश कान्ति वर्मा द्वारा किया गया तो वहीँ संचालन का कार्य लतांत प्रसून ने किया। इण्डिया अनलिमिटेड के शिवानन्द द्विवेदी ‘सहर’ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

आयोजन में आशीष अंशु, रविशंकर, प्रवीण शुक्ल पृथक, संजीव सिन्हा (प्रवक्ता॰कॉम), भारत भूषण  (प्रवक्ता॰कॉम), अनूप वर्मा, रितेश पाठक (योजना पत्रिका), राजेन्द्र देव, ज़ाकिर हुसैन, सुमित सिंह आदि तमाम पत्रकारों के अलावा आयोजक वर्ग से अतुल कुमार, कुसुम शाह, किरण आर्य, ज्योत्सना भट्ट उपस्थित रहीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here