रजत शर्मा को सरकार ने यूं दी अहमियत

सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) समिति का पुनर्गठन किया है। केंद्र की तरफ से मंगलवार की रात इसकी घोषणा की गई। यह पुनर्गठन निर्धारित समय से छह माह पहले किया गया है। पुरानी समिति से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, करण सिंह और जयराम रमेश समेत कई सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि इंडिया टीवी के चेयरमैन और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रेजिडेंट रजत शर्मा, राज्यसभा सदस्य स्वप्नदास गुप्ता और पटकथा लेखक व गीतकार प्रसून जोशी समेत कई दिग्गजों को इसमें शामिल किया गया है।

प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावडे़कर, वी. मुरलीधरन और प्रह्लाद सिंह पटेल शामिल हैं। वहीं, पीएम मोदी पर किताब लिखने वाले किशोर मकवाना, जेएनयू के पूर्व वीसी कपिल कपूर, सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर कमलेश जोशीपुरा, राघवेंद्र सिंह को भी समिति में स्थान दिया गया है।

समिति के नए सदस्यों का कार्यकाल 26 जुलाई 2020 या फिर अगले आदेश तक बना रहेगा। पिछली समिति में 34 सदस्य थे, लेकिन अब इसमें सदस्यों की संख्या 28 रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष हैं। समिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी शामिल किया गया है।

इससे पहले केंद्र ने सभी प्रधानमंत्रियों का म्यूजियम बनाने का विरोध करने वाले चार सदस्यों को हटाकर उनकी जगह रिपब्लिक मीडिया समूह के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आइजीएनसीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद विनय सहस्रबुद्धे को सोसायटी का सदस्य नियुक्त किया था। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में बनाया गया था।

गौरतलब है कि रजत शर्मा को पिछले दिनों ही निजी टेलिविजन न्यूज चैनल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन’ (एनबीए) का दोबारा प्रेजिडेंट चुना गया है। हाल ही में वह ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ (Indian Broadcasting Foundation)  के बोर्ड में बतौर वाइस प्रेजिडेंट भी चुने गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here