पति-पत्नी संबन्धित चुटकुले (husband-wife related jokes) – Part 1

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा। उस ने कहा ” मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।”

पत्नी बोली, “मै भी सच बताना चाहूँगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।”


पत्नीमैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति- आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली। किताब का नाम था,’सपनो का मतलब’।


पति – विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।

पत्नी – आपके पास तो हमारी तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।


पत्नी – ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।

पति – मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।


कभी सोचा है कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?

क्यों कि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और पत्नी बे गम हो जाती है।


एक युवक अपनी पत्नी को लेकर पिक्चर देखने गया। पिक्चर हॉल में पत्नी लगातार पति से बात करती रही। तंग आकर उसने इंटरवल में पत्नी के लिए पान खरीदा और उसे दे दिया।

पत्नी बोली – एक पान तुम भी ले लो।

पति बोला – मैं तो बिना पान खाए भी खामोश रह सकता हूं।


पति पत्नी मे पैसे के अहमियत को लेकर बहस चल रही थी पति उत्तेजना से बोला, सब कुछ पैसे पर टिका है। यहां तक कि यह घर भी।

पत्नी बोली, सिर्फ घर ही क्यो, मै भी।


पत्नी , गुस्से मे पति महोदय पर बरसती हुई बोली कि, मैं पूछती हूँ कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है?

पति- क्यो, क्या बात हो गई?

पत्नी होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।


पत्नी – देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।

क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है पति ने खुश हो कर कहा।

अच्छा-वच्छा कुछ नही पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।


हर आदमी का सपना – 7 अंकों में सेलरी, 6 अंकों में बचत, 5 बेडरूम का घर, 4 पहियों की गाड़ी, 3 हफ्ते की छुट्टियाँ, 2 प्यारे बच्चे और 1 गूंगी बीवी!


पत्नी – ये तुम्हें क्या सूझा की तुमने कुत्ता पाल लिया?

पति – ताकि लोगों को पतान चल सके कि कौन भौंक रहा है!


पत्नी – अगर मैं किसी जवान लड़के को किस्स करूँ, तो क्या होगा?

पंडित – नरक मे जाएगी।

पत्नी – अच्छा, अगर मैं आप को किस्स करूँ तो?

बाबा – चालाक औरत, स्वर्ग में जाना चाहती है।


पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।


पतियों की सच्ची कहानी,

मांग भरने कि सज़ा कुछ इस कदर पा रहे हैं;

कि मांग पूरी करते-करते, मरे जा रहे हैं!


पत्नी – कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई थी।

पति – अकेली आई होगी?

पत्नी – तुम्हें कैसे पता?

पति – उसका पति मेरे ख्वाब मे आया था।


बीवी – मैंने सुना है कि जन्नत में मर्दों को हूरें मिलेंगी तो औरतों को क्या मिलेगा?

पति – कुछ नहीं, अलाह सिर्फ मजलूम की ही सुनता है!


पत्नी कहती है-

तू करता वो है, जो तू चाहता है;

पर होता वो है, जो मैं चाहती हूँ!

तू वो कर, जो मैं चाहती हूँ;

फिर वो होगा, जो तू चाहता है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,057 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress