पत्रिका ‘पॉलिटिकल स्पार्क’ का विमोचन संपन्‍न

समाज को दिशा देना पत्रकारिता का काम- विश्वास सारंग

भोपालः पत्रकारिता का काम समाज की दिशा तय करना है। देश के मौजूदा हालात में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ आशा की किरण की तरह है। उक्त वक्तव्य विधायक एवं मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष विश्वास सारंग ने पत्रिका ‘पॉलिटिकल स्पार्क’ के विमोचन एवं ‘नवोदित पत्रकारों के लिए संभावनाएं’ विषय पर गोष्ठी में बतौर मुख्य व्यक्त किए। समारोह का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि में संपन्न हुआ।

श्री सारंग ने कहा कि विश्व के चालीस प्रतिशत युवा हिंदुस्तान में रहते हैं तो देश का भविष्य उन्हीं के हाथों में होनी चाहिए। उन्होंने स्वामी रामकृष्ण परम हंस को स्मरण करते हुए कहा कि युवाओं को विवेकानंद बनाने में रामकृष्ण परमहंस की भूमिका अहम थी। पत्रकार विजय मनोहर तिवारी ने सफल व दीर्घजीवी होने की कामना की व कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति श्री बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि पत्रकारिता मिशन से भटक कर व्यवसाय हो गयी। इसे अब व्यवसाय ही रहने दे, व्यापार में परिवर्तित न करें। उन्होंने पश्चिम के व्यापारिक मॉडल के स्थान पर भारतीय मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता की सलाह दी। आभार प्रदर्शन पत्रिका के प्रबंध संपादक उमाशंकर पटेल ने किया। श्री पटेल ने कहा कि विश्व में आज तक जितने भी काम हुए है उसमें युवाओं की भूमिका अहम रही है। चाहे वह बिजली की खोज हो या कुछ और। भारत में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले जेम्स हिक्की भी युवा थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं द्वारा निकाली गई यह पत्रिका समाज और राजनीति के क्षेत्र में एक स्पार्क के तरह काम करेगी। इस अवसर पर जनसंचार विभागाध्यक्ष संजय द्विवेदी, पी.पी सिंह, पवित्र श्रीवास्तव, लाल बहादुर ओझा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपलब्ध रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,694 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress