भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सोमवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एवं लोकप्रिय जननेता श्री भैरोंसिंह शेखावत की स्मृति में शोक-सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
श्री कुठियाला ने बताया कि शेखावतजी द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा है। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय की ओर से स्व. भैरोंसिंह शेखावत की स्मृति में उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रवादी पत्रकारिता व्याख्यानमाला तथा इसी विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। (सौरभ मालवीय)