मोदी सरकार के दाऊद इब्राहिम पर बयान से पाकिस्तान को पल्ला झाड़ने का मौक़ा मिलाः कांग्रेस

मोदी सरकार के दाऊद इब्राहिम पर बयान से पाकिस्तान को पल्ला झाड़ने का मौक़ा मिलाः कांग्रेस

daudनई दिल्ली,। कांग्रेस ने आज नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि माफिआ डॉन और आतंकवादी सरगना दाऊद इब्राहिम के बारे में मोदी सरकार के रुख से पाकिस्तान के पक्ष को मजबूती मिली है।कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मोदी सरकार के बयान के बाद पाकिस्तान के उच्चायुक्त नेदावा किया है कि भारत ने अब मान लिया हैकि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। प्रवक्ता ने कहाकि पिछली मनमोहन सरकार ने पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी के बारे में दस्तावेज दिए थे। लेकिन गृहराज्यमंत्री हरी भाई चौधरी ने यह बयान देकर कि सरकार को यह जानकारी नहीं हैकि दाऊद कहाँ है, भारत के पक्ष को कमजोर किया। श्री अहमद ने सत्ता पक्ष को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से कहा था कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार दाऊद के साथ वही सुलूक करेगी जैसा अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के साथ किया था। उन्होंने पूछा कि श्री मोदी का यह दवा कहाँ गया ?

1 COMMENT

  1. कांग्रेसी भी कैसी बातें करतें हैं?क्या अभी तक पाकिस्तान ने पल्ला पकड़ रखा था क्या?जब से दाऊद मुंबई से भगा है तब से अब तक क्या पाकिस्तान ने माना या कहा की वह वहां है?क्या पाकिस्तान ने कभी कहा की बिन लादेन वहां छुपा है?मोस्ट वांटेड की सूचि में जो आतंकी हैं ,वे पाकिस्तान में है सब जानते हैं ,उससे उसे क्या फर्क पड़ता है। कभी अमेरिका से मदद ,कभी चीन की गोद में ,कभी कहीं कभी कहीं। कांग्रेस को पाकिस्तान कब किसका पल्ला पकड़ता है और कब छोड़ता है इसका पता अब चला क्या/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here