मनोहर सिंह बने डीजेए के नए अध्यक्ष

पीटीआई (भाषा) के मनोहर सिंह दिल्ली पत्रकार संघ #दिल्ली_जर्नलिस्ट्स_एसोसिएशन  के द्विवार्षिक चुनाव (2017-2019) में अध्यक्ष एवं आॅर्गेनाइजर के प्रमोद कुमार निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव अधिकारी, दधिबल यादव ने आज यहां नए पदाधिकारियों और नई कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी और राष्ट्रीय महासचिव रतन दीक्षित ने नई टीम को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह टीम दिल्ली में पत्रकारों के हितों की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगी। डीजेए के नए पदाधिकारियों के अनौपचारिक बैठक के दौरान करीब 200 पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और आॅर्गेनाइजर के पूर्व संपादक डॉ. आर. बालाशंकर भी मौजूद रहे और नई टीम को बधाई दी।

दिल्ली पत्रकार संघ कार्यकारिणी समिति में राकेश आर्य (राष्ट्रीय सहारा), अनुराग पुनेठा (लोकसभा टीवी), राकेश थपलियाल (खेल टुडे) एवं राकेश शुक्ला (नवभारत) उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जबकि सचिन बुधौलिया (यूनीवार्ता), मयंक सिंह (एएनआई) एवं संजीव सिन्हा (प्रवक्ता डाॅट काॅम) सचिव चुने गए हैं। पीटीआई (भाषा) के नेत्रपाल कोषाध्यक्ष बने हैं।

कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में राहुल शर्मा (पंजाब केसरी), विकास कौशिक (बिग एफएम), सगीर अहमद (राज्यसभा टीवी), राजेंद्र स्वामी (आजतक), संतोष सूर्यवंशी (देशबंधु), शिशिर चौरसिया (अमर उजाला), अतुल गंगवार (बोलबिंदास डाॅट काॅम), श्रीनाथ मेहरा (नवज्योति), अशोक किंकर (खेल टुडे), आलोक गोस्वामी (पांचजन्य), सर्जना शर्मा (स्वतंत्र पत्रकार), आदित्य भारद्वाज (पंजाब केसरी), उमेश चतुर्वेदी (लाइव इंडिया), हर्षवर्धन त्रिपाठी (स्वतंत्र पत्रकार) एवं राजकमल चौधरी (इंडिया टीवी) निर्वाचित हुए हैं।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आर. बालाशंकर, डॉ. मंगला बालाशंकर, अरविंद कुमार सिंह, मनोज वर्मा, प्रमोद मजूमदार, डॉ. रवींद्र अग्रवाल, संजय पाडेय, विचित्रा शर्मा, डॉ. स्मृता मिश्रा और डीजेए के निर्वतमान अध्यक्ष अनिल पाडेय समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,761 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress