देशभक्त और निष्ठावान पत्रकार थे अग्निहोत्रीः कुठियाला

रामशंकर अग्निहोत्री को श्रद्धांजलि

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. बी.के. कुठियाला ने वरिष्ठ पत्रकार श्री रामशंकर अग्निहोत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में श्री कुठियाला ने कहा कि वे राष्ट्रवादी पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर थे। उनके निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त और निष्ठावान पत्रकार खो दिया है। श्री कुठियाला ने कहा कि श्री अग्निहोत्री ने हिंदुस्तान समाचार के प्रधान संपादक एवं अध्यक्ष, पांचजन्य के प्रबंध संपादक तथा राष्ट्रधर्म के संपादक के रुप में समाज और राष्ट्रजीवन में जो योगदान दिया वह किसी से छिपा नहीं है। साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी और इस माध्यम से उन्होंने युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कार्यकारी रेक्टर चैतन्य पुरूषोत्तम अग्रवाल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.श्रीकांत सिहं, जनसंपर्क निदेशक पुष्पेंद्रपाल सिंह, जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डा. पवित्र श्रीवास्तव ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से हिंदी पत्रकारिता ने अपने एक नायक को खो दिया है। इसी वर्ष मप्र ने सरकार ने श्री अग्निहोत्री को माणिकचंद्र वाजपेयी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया था। 14 अप्रैल, 1926 को मप्र के सिवनी मालवा में जन्मे श्री अग्निहोत्री को उनके संघर्षपूर्ण जीवन के लिए सदा याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here